Harmanpreet Kaur, captain of the Indian women's T20 cricket team, has caught a great catch, she caught a one handed blinder in the three-match ODI series against the West Indies. In the first ODI Captain of West Indies team is batting brilliantly and attempting a six on a over of Ikta Bisht she was brilliant caught by Harmanpreet Kaur in boundary.
भारत की महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा है, उन्होंने एक हाथ से हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपका है यह कैच हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पकड़ा..आपको बता दे शुक्रवार को सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का मैच चल रहा था..वेस्टइंडीज टीम की कप्तान शानदार बल्लेबाजी कर रहीं थी तभी एकता बिष्ट की एक गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री में हरमनप्रीत कौर ने शानदार कैच लपका ।
#HarmanpreetKaur #INDvsWI #HarmanpreetKaurcatch